अपरहण हुए 8 वर्षीय बच्चे को खरखोदा पुलिस ने 18 घंटे में ढूंढ निकाला

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

दिनांक 07.01.2021 मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र से अपहत 08 वर्षीय बालक प्रियांशु को खरखौदा पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मात्र 18 घण्टे मे सकुशल बरामद किया गौरतलब है कि दिनांक 06.01.2021 को थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बुढेरा जाहिदपुर नि0 08 वर्षीय बालक प्रियांशु पुत्र रोहित अपने घर के पास से खेलते समय अचानक गायब हो गया जिसको उसके परिवार वालो ने काफी तलाश किया किन्तु कोई खबर न मिलने पर बच्चे के माता-पिता ने थाना खरखौदा पर बच्चे के अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए अभियोग पंजीकृत कराया। 08 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को मिलने पर, उनके द्वारा तत्काल एसएचओ खरखौदा व सर्विलांस की टीम को बालक की तत्काल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

सर्विलांस सैल टीम व थाना खरखौदा पुलिस ने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर महोदय के कुशल निर्देशन मे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बालक को ले जाते हुए 38 वर्षीय सोनू पुत्र स्व रामेश्वर नि0 ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा के रूप मे पहचान की, सोनू 04 वर्ष पूर्व होमगार्ड से बर्खास्त हो चुका है और नशे का आदि है।

जिसको खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने किला परीक्षितगढ के पास से गिरफ्तार कर बालक प्रियांशु को मात्र 18 घण्टे मे सकुशल बरामद कर लिया है। थाना पुलिस व सर्विलांस टीम के इस कार्य की जनता की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

अपरहण किए बच्चे का नाम प्रियांशु और उसके पिता का नाम रोहित बताया जाता हैगिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू पुत्र स्व रामेश्वर उम्र 38 वर्ष नि0 ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा का रहने वाला है।

*बरामद करने वाली टीमः-*
1. श्री ऋषिपाल शर्मा एसएचओ खरखौदा।2. उ0नि0 श्री रोबिन पंवार थाना खरखौदा।3. एसएसआई श्री रावेन्द्र सिंह थाना खरखौदा।4. का0 रोहित कुमार सिंह थाना खरखौदा। 5. का0 मोहित कुमार थाना खरखौदा।
6. म0का0 भुवनेश कुमारी थाना खरखौदा।

*सर्विलांस टीमः-*
1. है0का0 मनोज दीक्षित।2. है0का0 सहनवाज राणा। 3. है0का0 महेश उपाध्याय।4. का0 बंटी सिंह।            5. का0 संतरपाल।6. का0 सौरभ सिंह।

अपहत बालक को बरामद करने वाली संयुक्त टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा रू0 20000-/नकद से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *