मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने के कारण दुखद हादसा 23 लोगों की मौत 15 लोग घायल

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में एक दुखद हादसा हो गया जब श्मशान घाट पर पर एक बुजुर्ग की अंत्येष्टि के लिए लोग जमा हुए थे खबर मिलने तक 23 लोगों की मौत हो चुकी थीऔर 15 लोग घायल हो गए थे गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ)निहारिका सिंह,ठेकेदार अजय त्यागी,जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल,सुपरवाइजर आशीष समेत कई अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।वहीं अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है।

हादसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष समेत कई अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। घटना के शिकार लगभग सभी लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था।गाजियाबाद रूरल के एसपी इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों की मौत होने के अलावा 15 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शाम तक उनमें से कम से कम 18 की पहचान कर ली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *