उत्तराखंड में कोरोना रिपोर्ट

वीएस चौहान की रिपोर्ट

जहां भारत में और पूरे विश्व में कोविड-19  की चुनौती का सामना करने के लिए जल्द ही  कॉविड 19 के इलाज के लिए वैक्सिन आने की संभावना  बताई जा रही है. लेकिन कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की.  14 अक्टूबर तक राज्य में  490 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का  82429 आंकड़ा पहुंचा है. प्रदेश में अभी तक 73818 कोरोना पॉजिटिव मरीज  ठीक हो चुके हैं ।राज्य में कोरोना संक्रमितों का  89.55 प्रतिशत रेट पहुंचा  है.प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6293 एक्टिव केस है।राज्य में अभी तक 1355 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।राज्य मे अभी तक 1431573 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है ।11391 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।जबकि आज 9781 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।आज टेस्टिंग के लिए लैब में 8320 सैम्पल भेजे गए हैं। एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………

देहरादून – 202,नैनीताल – 79,यूएसनगर – 50     हरिद्वार – 46,पिथौरागढ़ – 25,चमोली – 24,           पौड़ी – 23,टिहरी – 14,उत्तराकाशी – 11,         रुद्रप्रयाग – 09 ,चंपावत – 06,अल्मोड़ा – 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *