HERDYES BALLABH GOSWAMI FOR NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शराब के नशे में कमरे में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र निवासी युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा कि बीते 12 मई की रात पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम रम्पुरा उझैनिया निवासी दीनदयाल शराब के नशे में उसके कमरे में घुस गया। आरोपी ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि दीनदयाल ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।
युवती का कहना है कि आरोपी वीडियो का डर दिखाकर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी गई है। उसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।