Saurabh Chauhan for News Express India
दुनिया में एक ऐसी सड़क है, जो 14 देशों को जोड़ती है और इसकी लंबाई इतनी है कि आप हैरान रह जाएंगे. इसे पैन अमेरिका हाईवे कहते हैं, और यह उत्तरी अमेरिका से दक्षिणी अमेरिका तक जाती है. इस सड़क की खासियत ये है कि इसमें कोई यू-टर्न या तीखा मोड़ नहीं है.
पैन अमेरिका हाईवे की कुल लंबाई 30,600 किलोमीटर (19,000 मील) है. अगर आप रोजाना 500 किलोमीटर भी चलें, तो इस सड़क को पार करने में आपको 60 दिन से ज्यादा लग जाएंगे. यह दुनिया की सबसे लंबी और सबसे सीधी सड़क मानी जाती है.
यह सड़क उत्तरी अमेरिका के अलास्का में प्रूधे बे से शुरू होती है और दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में उशुआइया पर खत्म होती है. यह सड़क दो महाद्वीपों को जोड़ती है और रास्ते में कई देशों से होकर गुजरती है.
पैन अमेरिका हाईवे 14 देशों से गुजरता है. ये देश हैं: कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल-सल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टारिका, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, चिली, और अर्जेंटीना. यह रास्ता इतिहास और संस्कृति से भरा हुआ है.
इस सड़क की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई यू-टर्न या तीखा मोड़ नहीं है. यह एकदम सीधा रास्ता है, जो इसे दुनिया की सबसे सीधी सड़कों में से एक बनाता है. इसकी वजह से सफर आसान और अनोखा बन जाता है.
इस सड़क पर सफर करते वक्त आपको रेगिस्तान, पहाड़, जंगल, और समुद्र के किनारे जैसे प्रकृति के सारे नजारे देखने को मिलेंगे. ये खूबसूरती सफर को और यादगार बना देती है, और आपको रास्ते का पता भी नहीं चलता.
पैन अमेरिका हाईवे को 1920 के दशक में बनाना शुरू किया गया था. इसका मकसद अमेरिका में टूरिज्म को बढ़ाना था. 1937 में 14 देशों ने इसे बनाने और मेंटेन करने का समझौता किया, और 1960 में यह सड़क पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए खोल दी गई.
इस सड़क को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सिर्फ अमेरिका की नहीं, बल्कि उन 14 देशों की है, जिनसे यह गुजरती है. हर देश अपने हिस्से की सड़क को मेंटेन करता है, ताकि यह रास्ता हमेशा तैयार रहे.
यह सड़क सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि इतिहास और संस्कृति का संगम है. 14 देशों से गुजरते हुए यह अलग-अलग परंपराओं, खान-पान, और लोगों से मिलवाती है. यह सफर अपने आप में एक अनोखा अनुभव है.