VS chauhan for news express india
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और पलायन के विरोध में विहिप ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के लिए जमकर नारेबाजी की। गीत और कविताओं के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि भारत में बहुसंख्यक हिंदू समाज इस्लामी हिंसा से प्रताड़ित हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कहा कि एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम के बहाने बंगाल में हिंसा और दंगों से हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं। मांग करते हुए कहा कि बंगाल में ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। इसी से अब वहां हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संभव है। कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, इससे साफ है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। आरोप लगाया कि बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है। उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। कहा कि हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। कहा कि बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए। इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद, प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी, प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, नवीन गुप्ता, श्याम शर्मा, राजा वर्मा, राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी आदि मौजूद रहे।