गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए जरूरी खबर। देहरादून जिला प्रशासन ने शनिवार से मसूरी में (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू की.

Saurabh Chauhan for News Express India

गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। देहरादून जिला प्रशासन ने शनिवार से मसूरी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू करने की घोषणा की है। इसका मकसद गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिल स्टेशन में ट्रैफिक को नियंत्रित करना है।

बीएनएसएस 2023 की धारा 163 जिला मजिस्ट्रेटों को सार्वजनिक उपद्रव या सुरक्षा के लिए संभावित खतरों से निपटने के तत्काल उपाय करने का अधिकार देती है। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी करना शामिल है।

देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने कहा, “गर्मी के मौसम के लिए शनिवार से बीएनएसएस की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन पर्यटकों को हाईटेक, सुविधाजनक सुविधाएं और सुरक्षा के साथ यातायात की भीड़ से राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सर्दियों के मौसम में की गई व्यवस्थाओं के समान सार्वजनिक सेवाओं और सुविधाओं को अपग्रेड और बहाल करने का निर्देश दिया गया है।

बंसल ने कहा, “माल रोड एंट्री गेट पर डिजिटल रसीद सेवाएं शुरू की गई हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए माल रोड पर सैटेलाइट पार्किंग, शटल सेवाएं और गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है।”

डीएम ने यह भी बताया कि एसपी (ट्रैफिक) और मसूरी के सीओ को पार्किंग स्थलों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों को रोकने और उन्हें तय स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम के अफसरों को लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस शटल ड्रॉप पॉइंट पर उचित प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की सुविधा तथा रिक्शा और गोल्फ कार्ट की पर्याप्त उपलब्धता की व्यवस्था करने का काम सौंपा गया है।

बंसल ने कहा कि अगर गज्जी बैंड सैटेलाइट पार्किंग फुल हो जाती है तो पुलिस कुठाल गेट मोड़ पर आने वाली गाड़ियों को रोक कर उन्हें पुराने राजपुर रोड पर पार्किंग में भेज देगी। एडिशनल म्युनिंसिपल कमिश्नर को टेम्परेरी पुलिस छतरियां, पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिए पब्लिक गाइडेंस सिस्टम, अतिरिक्त लाइटिंग और अल्टरनेट पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन ने मसूरी को और अधिक सुविधाओं के साथ तैयार किया है, जिसमें हाथी पांव, किंग क्रेग और कुठाल गेट पर सैटेलाइट पार्किंग स्थल, माल रोड पर हाईटेक शटल सेवाएं और गोल्फ कार्ट शामिल हैं। सभी अफसरों के लिए बीएनएसएस धारा 163 के आदेश का सख्ती से अनुपालन अनिवार्य किया गया है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने कहा कि डीएम सविन बंसल के निर्देश पर 19 अप्रैल से धारा 163 लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश का उद्देश्य यातायात की आवाजाही को सुचारू बनाना, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और पर्यटकों के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।

उन्होंने आगे बताया कि हाथी पांव (जॉर्ज एवरेस्ट रोड), बासघाट और कुठाल गेट पर टेम्परेरी पार्किंग सुविधाएं विकसित करने के लिए संबंधित अफसरों को डिटेल निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि किंग क्रेग में एक स्थायी सैटेलाइट पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदेश में गाड़ियों के प्रकार के आधार पर पार्किंग क्षेत्रों को वर्गीकृत करने की बात भी कही गई है, ताकि गर्मी के मौसम में व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *