VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी मामले में फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों ने मिलकर तमंचे की नोक पर मोबाइल छीने थे।
पुलिस के अनुसार, सेलो चौक पर ई- रिक्शा का इंतजार कर रहे फरहान पुत्र ज्याउददीन निवासी रोशनाबाद से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने तमंचे की नोक पर मोबाइल छीन लिया। वहीं, खेम सिंह बिष्ट निवासी राम मंदिर नवोदय नगर से भी मेट्रो अस्पताल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर मोबाइल झपट लिया। इन मामलों में मुकदमे दर्ज करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
सोमवार को आरोपी फैसल निवासी गांव मोमदी खीरी यूपी हाल निवासी रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल के अलावा दस अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। घटना में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।