Herdyes ballabh goswami for news express india
उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को ईद के मौके पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग की. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
खुद डीएम और एसएसपी मौके पर गश्त कर रहे हैं. मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मुड़िया अहमद नगर का है. इस घटना की वजह हिन्दू लड़के द्वारा मुस्लिम लड़की को भगा ले जाना बताया जा रहा है. जानकारी होने पर मुस्लिम समाज के लोगों एकजुट होकर लड़के के घर पूछताछ के लिए पहुंचे थे. दोनों पक्षों में आराम से बातचीत हो ही रही थी कि किसी बात पर दोनों पक्ष आक्रोशित हो गए और एक दूसरे के आमने सामने आ गए.
गोली लगने से तीन लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि देखते ही देखते एक पक्ष की ओर फायरिंग शुरू हो गई तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक पक्ष के वाजिद, रशीद और नावेद को गोली लग गई. इसमें ये बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन फानन में इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इतने में सूचना मिलने पर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. थोड़ी ही देर में जिले के तमाम आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.