Herdyes ballabh goswami for news express india
शिकायत के बाद हुई जांच
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, तीनों अधिकारियों की ड्यूटी लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर थी। इस दौरान उन्होंने कई बसों की चेकिंग में लापरवाही बरती और नियमों का उल्लंघन किया। आरोप है कि –
कुछ मामलों में परिचालकों से पैसे लेकर भी
कुछ मामलों में परिचालकों से पैसे लेकर भी ‘डब्ल्यूटी’ (बिना टिकट यात्रा) की कार्रवाई दर्ज की गई।
बाद में मुख्यालय की टीम ने इस बस को पकड़ा और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मुख्यालय को मिली थी शिकायत
इस मामले की शिकायत रोडवेज के परिचालकों ने परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ में दर्ज कराई थी। शिकायत पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट में तीनों अधिकारियों को दोषी पाया गया।
आरएम बरेली ने की कार्रवाई
क्या कहते हैं अधिकारी
“तीनों अधिकारियों पर चेकिंग में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।”
— दीपक चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम