VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA 🇮🇳
उत्तराखंड में सफर करना अब महंगा होने वाला है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेटों में बढ़ोतरी होगी।
1 अप्रैल से टोल रेटों में इजाफा होगा। इसकी दरें निर्धारित कर दी गई हैं। वाहन श्रेणी के अनुसार टोल टैक्स में पांच से लेकर 30 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। कार-जीप का एक तरफ का टोल टैक्स 105 से बढ़कर 110 रुपये हो जाएगा।
एनएचएआई की ओर से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि हर साल एक अप्रैल को टोल टैक्स बढ़ाया जाता है। ऐसे में रोडवेज बसों में सफर कर गढ़वाल के कई जिलों में जाने वाले बस यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।
मासिक पास दस रुपये तक महंगा
लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रह रहे लोगों के प्राइवेट वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। वर्ष 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था। इसके बाद 2022 में 315, 2023 में 330 किया गया। इसके बाद वर्ष 2024 में मासिक पास का शुल्क 340 रुपये कर दिया गया। इस साल अब मासिक पास के लिए दस रुपये बढ़ाकर 350 रुपये किया गया है।
दिल्ली-जयपुर के बीच सफर महंगा होगा
गुरुग्राम/पलवल। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल दरें एक अप्रैल से बढ़ जाएंगी। व्यावसायिक वाहनों के शुल्क में पांच रुपये की वृद्धि की गई है। अब यहां 125 रुपये टोल वसूला जाएगा। निजी वाहनों पर टोल शुल्क में इजाफा सिर्फ मंथली पास में हुआ है। दिल्ली-आगरा हाईवे पर भी पांच फीसदी (120 से 125 रुपये) टोल बढ़ेगा।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पांच साल में बढ़े रेट
वाहन की श्रेणी 2021 2022 2023 2024 2025
कार-जीप (एकतरफा) 85 95 100 105 110
कार-जीप (दोतरफा उसी दिन) 125 145 150 155 160
हल्के कॉमर्शियल वाहन (एकतरफा) 135 155 165 170 175
हल्के कॉमर्शियल (दोतरफा उसी दिन) 200 235 245 250 260
कॉमर्शियल थ्री एक्सल (एकतरफा) 305 355 375 385 395
कॉमर्शियल थ्री एक्सल (दोतरफा उसी दिन) 460 535 560 575 595
भारी वाहन 4 से 7 एक्सल (एकतरफा) 440 510 535 550 570
भारी वाहन 4 से 7 एक्सल (दोतरफा) 660 765 805 825 855
(नोट-एनएचएआई के अनुसार टोल टैक्स रुपये में)
रोडवेज बसों के यात्री किराये में भी वृद्धि संभव
टोल टैक्स बढ़ने पर उत्तराखंड रोडवेज भी अमूमन बसों का यात्री किराया बढ़ाता है। इस बार एक अप्रैल से टैक्स बढ़ने के बाद रोडवेज भी अपनी बसों का यात्री किराया बढ़ा सकता है। ऐसे में दून से हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, गोपेश्वर, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी का सफर महंगा हो सकता है।