VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार डंपर और पोल के बीच दबकर चकनाचूर हो गई। इसमें सवार टिहरी जिला न्यायालय में तैनात दो कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके क्षतिग्रस्त शव कार से बाहर निकाले। आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हादसा सोमवार की सुबह 7.35 के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खनन सामग्री से भरा डंपर देहरादून की ओर से बेहद तेज गति में टोल प्लाजा की ओर आया। इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता डंपर ने आगे चल रही कारों को टक्कर मारते हुए एक कार को चपेट में ले लिया।
डंपर की चपेट में आई कार तेजी से टोल प्लाजा के एक बड़े पिलर से टकराकर रुक गई। डंपर की चोट से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव क्षतिग्रस्त होकर कार में फंस गए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव निकाले और आपातकालीन वाहन से जौलीग्रांट भिजवाए।
जिला न्यायालय टिहरी में तैनात थे दोनों