Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते शुक्रवार को बाइक रपटने से वनदरोगा की मौत हो गई थी, अब सोमवार तड़के कार पेड़ से टकराने पर मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बड़ा बेटा घायल हो गया।
आजाद नगर निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी शबाना परवीन (48), बड़ा बेटा अब्दुल रहमान उर्फ लवी (21) और छोटा बेटा यजान सैफी (16) रविवार को रिश्तेदारी में शादी समारोह में शिरकत करने मुरादाबाद गए थे। रविवार शाम हल्द्वानी के नया बाजार में आग लग गई। आरिफ की मशीन की दुकान भी उसी गली में है, जहां आग लगी थी। यह खबर दोनों बेटों को लगी तो वे परेशान हो गए। तड़के करीब तीन बजे वे रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में शबाना और यजान की मौत हो गई जबकि लवी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यजान नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल का छात्र था।