VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
आप शहर में दोपहिया पर निकल रहे हैं तो हेलमेट पहनना सुनिश्चित कर लें। पीछे बैठे सवारी भी हेलमेट पहनना न भूलें। यह केवल चेकिंग या चालान से बचने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
परिवहन विभाग ने अब हेलमेट को लेकर सख्ती कर दी है। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि अगर दोपहिया पर डबल सवारी है तो दोनों का हेलमेट पहना होना जरूरी है, वरना चालान कट जाएगा। अगर पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो एक हजार का चालान होगा और दोनों के हेलमेट नहीं पहनने पर विभाग दो हजार रुपये का चालान काटेगा।
- परिवहन विभाग ने दो पहिया वाहनों में डबल सवारी के लिए भी अनिवार्य किया हेलमेट
- पीछे बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर एक हजार, दोनों के न पहनने पर दो हजार का होगा चालान
- हेलमेट न पहनने पर दो पहिया वाहन जब्त कर चालक को विक्रम या बस में बैठाकर भेजा जाएगा