Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश सामने आई है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का खंभा रखा मिला. हालांकि वहां से गुजर रही नैनी जन शताब्दी के लोको पायलट ने समय रहते खंभे को ट्रैक पर देख लिया और ट्रेन को रोक दिया.
बुधवार रात की है घटना
बुधवार रात करीब 10 बजे एक गंभीर घटना सामने आई. जब देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा देखा. ट्रेन उस समय रुद्रपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले होम सिग्नल की वजह से धीमी गति से चल रही थी. लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय पर रोक लिया और ट्रैक से लोहे का पोल हटाकर ट्रेन को सुरक्षित रुद्रपुर स्टेशन पहुंचाया. हालांकि इस घटना से रेलवे की संपत्ति को किसी नुकसान की खबर नहीं है.
पुलिस और प्रशासन में हड़कंप
घटना की जानकारी रुद्रपुर स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत जीआरपी और आरपीएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया. मुरादाबाद से एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला और रामपुर से एसपी विद्यासागर मिश्र समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
प्राथमिक जांच में पता चला कि ट्रैक पर रखा लोहे का पोल रेलवे का पुराना इस्तेमाल किया हुआ था, जिसे अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर ट्रेन को बेपटरी करने के इरादे से बीच ट्रैक पर रखा गया था. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.