उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी. नदिया-नाले उफान पर हैं। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

तबाही मचा दी है। प्रदेश भर में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है। नदिया-नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर पैदल पुलिया और रास्ते टूट गए हैं। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

गंगोत्री धाम में भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम के कई घाटों पर पानी पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने लोगों को घाटों से दूर रहने की हिदायत दी। गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रहे हैं श्रद्धालुओं को गंगा नदी के घाटों से अलग हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

मकान में सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता (40) और उसकी बेटी अंकित (15) मलबे में दब गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SDRF ने दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल पुलिस को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

गंगोत्री धाम में भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम के कई घाटों पर पानी पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने लोगों को घाटों से दूर रहने की हिदायत दी। गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रहे हैं श्रद्धालुओं को गंगा नदी के घाटों से अलग हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

उधर देर रात हुई भारी बारिश की वजह से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। जिससे मकान के अंदर सो रही मां बेटी की दबाने से मौत हो गई। घटना देर रात तकरीबन ढाई बजे की बताई जा रही है। जब भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मकान के पीछे की दीवार टूट गई और मकान गिर गया।

मकान में सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता (40) और उसकी बेटी अंकित (15) मलबे में दब गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SDRF ने दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल पुलिस को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

वही बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां पनियाली गांव में बादल फटने से तीन घर पूरी तरह से तबाह हो गए। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन घरों में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। SDRF की टीम ने घरों में रखे कुछ कीमती सामान को मलबे से बाहर निकाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *