VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में माैसम विभाग के अलर्ट के बाद बृहस्पतिवार को पहाड़ से मैदान तक माैसम बदला। देर शाम यमुनोत्री धाम, मसूरी और देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि आज चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश ऑरेंज और देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर एहतियात बरतें
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
इस दौरान बारिश से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका बनी रहेगी। इसलिए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा आदि न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन को चारधाम यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।