VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
मुजफ्फरनगर के मंसूरपूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नावला फ्लॉईओवर के सर्विस रोड के डिवाइडर से टकराकर उत्तराखंड डिपो की बस पलट गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिर गई। इस दौरान कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया उत्तराखंड डिपो की बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी। नेशनल हाईवे 58 पर बस जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकराई। इसके बाद बस एक खेत में पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री मौजूद थे
बस चालक इस्लाम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हरिद्वार से यात्रियों को लेकर रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। मंसूरपुर क्षेत्र में सामने से आ रहे हैं एक वाहन को बचाने के प्रयास में बस डिवाइडर से टकरा गई.
जिससे चालक का नियंत्रण ढीला पड़ने से बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए खाई में गिर गई।
कुछ लोगों को आई मामूली चोट
बस पलटने की सूचना पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है। इसके बाद अन्य यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली की ओर रवाना किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकलवाया गया.