VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम के बदलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम ने इन दिनों लोगों को परेशान किया हुआ है। कभी-कभी अचानक से बादल छाने के कारण बारिश की उम्मीद जग रही है तो कुछ देर में चटख धूप खिलने के कारण तापमान में इजाफा हो रहा है।
बादलों के छाने से किसान बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन मौसम की बेरुखी में किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें डाल दी हैं। देहरादून में रविवार की शाम को अचानक से बादल छा गए जिससे बारिश के आसार दिखाई दिए लेकिन कुछ देर बाद ही बादल छंट गए। सोमवार को भी आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली रही जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देहरादून में सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया।
जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। हालांकि अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से माध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।