VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले दिनों धूप और उमस के बीच अब तेज बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। गुरुवार की देर रात से शुरू हुई बारिश का असर शुक्रवार को दिखा। शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। तेज बारिश की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को देहरादून में हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को सुबह से शहर में उमस जैसी स्थिति में कुछ कमी आई है।
हरिद्वार में मौसम खुलने की उम्मीद जताई गई है। आसमान से बादल छंटने और धूप निकलने के बाद उमस जैसी स्थिति में इजाफे की भी आशंका है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
मसूरी के आसमान में काले बादल लगातार छाए हुए हैं। यहां बारिश जैसी स्थिति बनी दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
केदारनाथ में मौसम बदला रहेगा। शु्क्रवार को बारिश के बाद केदार नगरी में शनिवार की सुबह से ही बादलों का प्रभाव देखा जा रहा है। हालांकि, तेज बारिश की संभावना अभी नहीं है। दिन में छिटपुट बारिश हो सकती है।