उत्तराखंड सरकार राज्य में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करेगी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ उत्तराखंड सरकार राज्य में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है। यहां नई दिल्ली में आयोजित कर्टेन रेजर कार्यक्रम में संभावनाओं का शोकेस सजाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उद्यमियों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार ने कई नई नीतियां बनाई हैं। वहां सिर्फ ईज आफ डूइंग बिजनेस ही नहीं, बल्कि पीस आफ डूइंग बिजनेस भी है।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में होने जा रहे ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ को लेकर सरकार की कार्य योजना और रूपरेखा पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक युवा राज्य के रूप में तेजी से उभर रहा है, जहां उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने कई पुरानी नीतियों में संशोधन करते हुए लगभग तीस नई नीतियों बनाई हैं। इनमें पर्यटन नीति, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति, लाजिस्टिक्स नीति और निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना के लिए नीति प्रमुख है। साथ ही दावा किया कि राज्य में संचालित उद्योगों में श्रमिक असंतोष की घटनाएं न के बराबर हैं। यही कारण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की टैगलाइन पीस टू प्रॉस्पेरिटी बनाई है।

महिंद्रा हॉलिडे एंड रिजार्ट इंडिया लिमिटेड के साथ हुए एमओयू से उत्साहित मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिस दिन से समिट का विचार किया है, तभी से अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है। पहले से राज्य में संचालित उद्योग भी अपने कारोबार के विस्तार के लिए तैयार हैं। यही उद्यमी उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

उद्योग समूहों के द्वारा दिए जाने सुझावों पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य में निवेश के बेहतर माहौल के धामी के दावे पर अपने अनुभव साझा करते हुए महिंद्रा हॉलिडे एंड रिजार्ट इंडिया लिमिटेड के सीईओ कविंदर सिंह, सीआईआई नॉर्दन रीजन के चेयरमैन दीपक जैन, सीआईआई उत्तराखंड के चेयरमैन बिपिन गुप्ता और आईटीसी के वेदिराज कुलकर्णी ने संतोष की मुहर लगाई। मंच पर मुख्य सचिव डा. एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा एस. रतूड़ी और डा. आनंद वर्धन भी थे।

दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित कर निवेश जुटाने के लिए उत्तराखंड सरकार देश-विदेश में रोड शो करेगी। 25 से 28 सितंबर तक लंदन में इंटरनेशनल रोड शो होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।

इसके अलावा, अक्टूबर के पहले सप्ताह में सिंगापुर और ताइवान तो 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई और अबू धाबी में रोड शो होंगे। इसी तरह भारत में 3 अक्टूबर को पहला रोड शो दिल्ली में होगा। उसके बाद अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में रोड शो कर निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *