केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 86 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय देहरादून के तत्वावधान में सातवें चरण के रोजगार मेला में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 86 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर अथवा अगले वर्ष जनवरी तक पूरी तरह से 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े व युवाओं को संबोधित किया।

शनिवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे आफ इंडिया आडिटोरियम में रोजगार मेले में वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीवन से मुश्किलें समाप्त हो यह आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिस भी विभाग में नियुक्त हों व जिस भी गांव अथवा शहर में हो हमेशा इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपके कार्यों से जन सामान्य की गठिनाइयां कम हों, मुसीबतें दूर हो।साथ साथ 25 साल के अंदर देश को विकसित भारत बनाने के सपने के भी अनुकूल हो। कई बार एक आपका एक छोटा सा प्रयास किसी के लिए कई महीने के इंतजार समाप्त कर सकता है, उसका कोई बिगड़ा काम बना सकता है। एक बात जरूर याद रखिए, जनता जनार्धन ईश्वर का ही रूप होती है। जनता से मिलने से मिलने वाला आशीर्वाद, गरीब से मिलने वाला आशीर्वाद भगवान के आशीर्वाद के बराबर ही होता है।

इसलिए आप दूसरों की मदद व सेवा की भावना से काम करेंगे तो यश बढ़ेगा व संतोष मिलेगा। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने युवाओं से कहा कि काम के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। गलत काम कुछ नहीं करना व मन में सोचें कि हम सेवा के लिए यहां आएं हैं। अपने कार्य के प्रति ईमानदार व जिम्मेदार रहेंगे तो देश को और ऊंचाई पर ले जाएंगे।

बीते वर्ष 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हम 10 लाख लोग को रोजगार देंगे। यही पारदर्शिता है कि आज हम लगभग पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते भी हैं और यही हमारी जीत है। दिसंबर अथवा अगले वर्ष जनवरी तक पूरी तरह से 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। पारदर्शिता व बचनबद्धता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निभा रहे हैं।

केंद्रीय सर्विस में युवाओं को लगातार रोजगार दे रहे हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी अलग से रोजगार दिया जा रहा है। कहा कि जिस लगन से देश को प्रधानमंत्री ने टाप पर पहुंचा दिया हैं। हमें भी सोचना है कि देश के लिए कितना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के संयुक्त आयुक्त सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ युवा देशसेवा की ओर अग्रसर रहेंगे। मेले में चयनित 113 में से 86 युवा यहां पहुंचे थे।

अग्निवीर में हम द्रुत गति से बढ़ रहे आगे, विपक्ष फैला रहा गतलफहमी

रोजगार मेला में मीडिया से मुखातिब हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष द्वारा अग्निवीर के बारे में बोलना उचित नहीं है। जब हमारी बेटियों ने बड़ी संख्या में आनलाइन आवेदन किए हैं व इस क्षेत्र में आने के लिए इच्छा जताई है।

 

इससे साफ है कि अग्निवीर के प्रति युवाओं का रूझान है। विपक्ष के द्वारा गलतफहमी फैलाई जा रही है, इससे अलावा कुछ नहीं है। भारत ही नहीं विश्व के सारे देशों में भी कहीं एक तो कहीं 10 वर्ष के लिए अग्निवीर की तरह रिवाज है। अग्निवीर में हम द्रुत गति से आगे बढ़ रहे हैं।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य माला राज्य लक्ष्मी शाह, महापौर सुनील उनियाल गामा, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कैंट विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, ज्योति कोटिया आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *