VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जगह.जगह तबाही मचाई हुई है। शनिवार सुबह 70 सवारियों को लेकर जा रही हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर उफ़नाई कोटा नदी में उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन निगम की बस फंस गई। क्रेन की मदद से फिलहाल बस को नदी में ही रोका गया ।
पहाड़ में बारिश आफत बनकर बारिश रही है। शनिवार सुबह हरिद्वार में कोटावाली नदी के तेज बहाव में 70 सवारियों की जान फंसी रही। सूचना मिलने पर पहुंची उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया और जेसीबी में बैठाकर सवारियों को बाहर निकाला गया।
प्रदेशभर में आज शनिवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश की रहेगी। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चार दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो सकती हैं।