टमाटर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी, मुनाफाखोरी को लेकर दुकानदारों के लिए फरमान, अब इतने रुपये से अधिक पर नहीं बेच सकेंगे.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

टमाटर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए देहरादून की निरंजपुर स्थित थोक मंडी में फुटकर काउंटर खोले गए हैं। टमाटर के नाम पर हो रही मुनाफाखोरी को लेकर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर फुटकर मंडियों की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने रविवार को विभिन्न मंडियों में छापामारी की। अधिक दर पर बिक्री की दशा में संयुक्त टीम विधिक कार्रवाई करेगी।

टमाटर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए देहरादून की निरंजपुर स्थित थोक मंडी में फुटकर काउंटर खोले गए हैं। यहां टमाटर 70 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा जा रहा है। हालांकि, शहर की तमाम फुटकर मंडियों में यही टमाटर 160 से 200 रुपये प्रति किलो की दर पर भी बेचा जा रहा है।

टमाटर के नाम पर हो रही मुनाफाखोरी को लेकर । इस पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर फुटकर मंडियों की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने रविवार को विभिन्न मंडियों में छापामारी की।

इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल ने टमाटर का अधिकतम मूल्य सौ से 110 रुपये प्रति किलो तय कर दिया है। इससे अधिक दाम अगर कोई विक्रेता टमाटर बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने तहसीलदार सदर शादाब के नेतृत्व में तहसील चौक, मोती बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार, डाकरा बाजार, नेहरू कालोनी मंडी, छह नंबर पुलिया मंडी आदि में छापामारी की। यह टीम शनिवार को गठित की गई थी, जिसमें टमाटर के दाम चस्पा करने के भी निर्देश विक्रेताओं को दिए थे। टीम को प्रमुख मंडियों में टमाटर 100 रुपये किलो तक बिकता मिला।

हालांकि, छोटी फुटकर मंडियों के अलावा दुकानों पर अभी भी टमाटर 160 से 180 प्रति किलो की दर पर बेचा जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए अपर जिलाधिकारी डा. बरनवाल ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि ए-ग्रेड टमाटर भी 100 से 110 रुपये प्रति किलो से अधिक दर पर नहीं बेचा जाएगा।

समय के साथ उच्चतम दर में कमी आ सकती है, लेकिन इससे अधिक दर पर बिक्री की दशा में संयुक्त टीम विधिक कार्रवाई करेगी। टीम में पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, मंडी निरीक्षक अजय डबराल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *