VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मंगलवार को बारिश ने पूरे प्रदेश में कहर मचाया, वहीं बुधवार को बारिश का न जाने कौन सा विकराल रूप देखने को मिलेगा यही सोच कर लो डरे हुए हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश के साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जिस वजह से लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है कि अनावश्यक आवाजाही ना करें।
वहीं तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम का अपडेट आने के बाद ही यात्रा के लिए आएं। फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें। देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में हालात बेहद खराब हैं। त्यूणी बाजार में टोंस नदी का पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गयी। प्रशासन की टीम ने पुलिस की मदद से 60 दुकानें खाली करवाई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
टोंस नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे बाजार में पानी आ रहा था और अब नदी का बहाव भी त्यूणी बाजार की ओर हो गया है। बाजार में पानी घुसने से लोग घरों और दुकानों की छतों पर चढ़ गए। एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि पानी कम होने पर लोगों को नीचे लाया गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
हरिद्वार के पास मलबा आने से इलेक्ट्रिक लाइन टूट गई जिसके कारण दून से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया। देहरादून से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रायवाला में रुकना पड़ा। खराब मौसम की वजह से दिल्ली हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। आईएसबीटी के बाहर पानी भरने से लोग आईएसबीटी के अंदर बसों में फंसे हैं तो वही चंद्रमणि की कॉलोनियों में पानी भर गया है लोगों को जिससे भारी दिक्कतें हो रही हैं।
हरिद्वार, डोईवाला में बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के जरिये जगह खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला जा रहा है। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए सीएम धामी खुद ही सड़क पर उतर कर निरीक्षण के लिए निकले तो हालात देखकर भी हैरान रह गए। सब जगह जगह भरा पानी देखकर उन्होंने अधिकारियों को भी लताड़ लगाई।
3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आज चौथे दिन भी बारिश का खतरा होने की वजह से लोग डरे हुए हैं तो वही सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।