तहसीलदार को रिश्वत देने के मामले में तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों ने शख्स को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के सौंप दिया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है। सरकारी दफ्तरों में रिश्वत लेने वाले कर्मचारी जितने कसूरवार हैं, उतने ही कसूरवार वो लोग भी हैं, जो अपने गलत काम कराने के लिए रिश्वत की पेशकश करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक देहरादून में एक शख्स तहसीलदार को रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था। उसने फाइल में 17500 रुपये रखकर फाइल तहसीलदार को थमा दी, लेकिन तहसीलदार ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब आरोपी जेल में सजा काटेगा। तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों ने रिश्वत देने वाले शख्स को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के सौंप दिया।

दरअसल देहरादून में तहसील दिवस के दौरान जनसुनवाई चल रही थी। तभी गुल मोहम्मद नाम के एक शख्स ने तहसीलदार को फाइल पर साइन करने के एवज में 17500 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। वो फाइल में रुपये रखकर तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को फाइल थमाने की कोशिश कर रहा था। उस वक्त अन्य तहसीलकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। इन सभी ने आरोपी गुल मोहम्मद को धर दबोचा।

बहरहाल तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब ने आरोपी गुल मोहम्मद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *