VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट काफी बढ़ गई है. वह आए दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है. भारतीय सेना उसके सभी प्रयासों को विफल कर दे रही है और उसके हर एक वार का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच भारतीय सेना के समर्थन में पूरा देश एक मंच पर खड़ा हो गया है. सभी लोग भारत की तीनों सेनाओं की हौसला-अफजाई कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ फर्जी खबरें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने नाराजगी जताई है और ऐसी खबरों को पोस्ट करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है.
भारतीय सेना का करें सम्मान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के जबरदस्त एक्शन से पाकिस्तान पूरी तरह से हिल गया है. इस दौरान बहुत सी फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. कुछ तो पाकिस्तान फैला रहा है तो भारत में ही मौजूद कुछ लोग भी इस तरह की खबरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन खबरों में यह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत को कितना नुकसान पहुंचाया है और कितने लड़ाकू विमान उसने मार गिराए हैं. इन फर्जी खबरों पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भड़के गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “अगर आप युद्ध के समय में फर्जी खबरें फैला रहे हैं, तो आप हमारे जवानों का अपमान कर रहे हैं, जो हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं”.
इस तनाव के बढ़ने के बाद से ही खास तौर पर पाकिस्तानी यूजर्स लगातार झूठी खबरें फैला रहे हैं और अजीबोगरीब दावे कर रहे हैं. कुछ दावों में भारत के लड़ाकू विमान गिराने के खोखले दावे किए गए हैं तो कहीं भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और एयरबेस को तबाह करने से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर की गई हैं. भारतीय सेना से लेकर केंद्र सरकार तक ने लगातार इन दावों की सच्चाई सामने रखते हुए पाकिस्तान की पोल खोली है. साथ ही सरकार ने यूजर्स से भी अपील की जा रही है कि वो इस तरह की अफवाहों को फैलाने से बचें.