VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) देहरादून में इंडियन वेटरन प्रीमियम लीग (आईवीपीएल) का आयोजन कराएगा।देहरादून में इस साल 17 से 28 नवंबर के बीच पहला इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) टी20 टूर्नामेंट खेला जाएगा,इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें देश-विदेश के नामी पूर्व क्रिकेटर खेलेंगे।
यह जानकारी बोर्ड के पदाधिकारियों व बोर्ड से जुड़े पूर्व क्रिकेटरों ने नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। इसमें बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि लीग में जयसूर्या, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान व यूसुफ पठान, सुरेश रैना, फिल मस्टर्ड, मोरने मॉर्कल, लेंस क्रुजनर, परेरा, कालू वितरणे, प्रवीण कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी भाग लेंगे। सम्मेलन में वेेस्ट इंंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा, बोर्ड के सचिव सुधीर कुलकर्णी, लीग के निदेशक पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।
वेस्टइंडीज के आक्रामक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने बृहस्पतिवार को यहां लीग के लांच के साथ छह टीमों वीवीआईपी गाजियाबाद, राजस्थान लीजैंड्स, छत्तीसगढ सुल्तान, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस की जर्सी का भी अनावरण किया। गेल ने इस मौके पर कहा ,‘‘इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिए बेताब हूं। यह नई पारी है और नई शुरुआत होगी।”