VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
आरबीआई के फैसले के तीन दिन बाद मंगलवार से बैंकों में भी 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन बैंकों में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। इक्का-दुक्का लोग ही 2000 के नोट बदलवाने या जमा कराने पहुंचे। कुछ बैंकों ने नोट बदलने के लिए पहचान पत्र मांगे, जबकि, एसबीआई ने बिना आईडी लिए ही नोट बदले।
आरबीआई ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या खाते में जमा कराने को कहा है। एक बार में 20000 रुपये तक 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। जबकि खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। मंगलवार को नोट बदलने के लिए न तो बैंकों में कोई भीड़ दिखी और न ही कोई आपाधापी।
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक भुवनेंद्र बिष्ट ने बातया कि कुछ लोग ही अभी दो हजार के नोट जमा करने के लिए आ रहे हैं। बैंक की ओर से लोगों से पहचान पत्र लिया जा रहा है।
पेट्रोल पंपों पर 50 प्रतिशत कैश दो हजार के नोट
बैंकों से ज्यादा लोग पेट्रोल पंपों पर दो हजार के नोट लेकर पहुंच रहे हैं। पेट्रोल पंप मालिक सचिन गुप्ता ने बताया कि आजकल 50 प्रतिशत कैश दो हजार के नोटों का आ रहा है। अब सौ रुपये का पेट्रोल भरवाने के लिए भी लोग दो हजार का नोट दे रहे हैं। सभी पेट्रोल पंपों पर लगभग यही स्थिति है। कहा कि बैंक भी सहयोग कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भी दो हजार का नोट लेने में कोई दिक्कत नहीं है।
हाउस टैक्स, स्कूल फीस के लिए जमा करा रहे हैं नोट
लोग दो हजार रुपये के नोट का इस्तेमाल नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने के साथ ही स्कूल फीस जमा करने में भी कर रहे हैं। कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि कई लोग दो हजार के नोट लेकर आ रहे हैं।