VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
राजस्थान पुलिस की पांच टीमों द्वारा 8 राज्यों में 2 महीने की गई छापेमारी में जुनैद और नासिर हत्याकांड के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को भिवानी के मोनू राणा और गोगी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से भरतपुर पुलिस को 10 दिन की रिमांड मिली है। कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। कुल 9 अभियुक्तों में अब तक रिंकू सैनी समेत 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 8 अभियुक्तों पर 10-10 रुपये का इनाम रखा था।
जघन्य अपराध में शामिल पाए जाने के बाद अभियुक्तों के पक्ष में होने वाली हिंदू महापंचायत रद्द हो गई है। भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मोनू राणा हरियाणा गोरक्षा दल व गोगी बजरंग दल से जुड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी उत्तराखंड से की गई है। राजस्थान पुलिस की 5 टीमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान में लगातार छापेमारी कर रही हैं। न्यायालय से 10 दिन की रिमांड मिली है। जांच में हरियाणा गोरक्षा दल और बजरंग दल से जुड़ने के प्रमाण सामने आए हैं। हरियाणा गोरक्षा दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पदाधिकारियों और रिश्तेदारों से पूछताछ होगी।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को जुनैद और नासिर का अपहरण गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से किया गया था तथा 15 तारीख को फिरोजपुर झिरका पुलिस के पास घायल जुनैद को लेकर गए थे। नाजुक हालत को देखते हुए उन्होंने नहीं लिया। उसी रात जुनैद की मृत्यु के बाद नासिर की भिवानी में गला दबाकर हत्या करने के बाद शवों को गाड़ी में जला दिया था। मामले में इस्माइल गांव घाटमीका ने अपहरण की शिकायत 16 फरवरी को गोपालगढ़ पुलिस थाना में दर्ज कराई थी।
आईजी ने बताया कि मोनू मानेसर का नाम एफआईआर में दर्ज था, अब उसका नाम भी पूछताछ में सामने आ चुका है। बतादें कि मेवात विकास सभा ने फिरोजपुर झिरका पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया था। फिरोजपुर झिरका के विधायक मम्मन खान को भिवानी व महेंद्रगढ़ महापंचायतों में मिली धमकियों पर हरियाणा पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। जुनैद और नासिर की विधवा परमीना व साजिदा ने राजस्थान पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।
भरतपुर श्याम सिंह ने बताया कि भिवानी, जींद, करनाल, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम और नूंह में हरियाणा पुलिस के साथ राजस्थान पुलिस ने छापेमारी की थी। हरियाणा पुलिस का भरपूर सहयोग मिल रहा है।