SATISH KUMAR FOR NEWS EXPRESS INDIA FROM MASURI
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संकट को देखते हुए उप जिला चिकित्सालय मसूरी में सभी तैयारियां का जायजा लिया गया और मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की गई जिस प्रकार से देश में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं उसको लेकर प्रशासन ने सभी चिकित्सालय में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं इसी को लेकर आज उस जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल किया गया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है और आज उप जिला चिकित्सालय मैं व्यवस्थाओं की जांच की गई है जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ने पर किस प्रकार से आने वाले मरीजों दवाएं और ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा उसके बारे में अस्पताल के उच्च अधिकारियों ने जानकारी दी है।
वही उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन से लेकर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है यदि कोरोना वायरस का संकट गहराता है तो अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है इसी को लेकर आज मॉक ड्रिल भी किया गया है।