पर्यटन सीजन में मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने जाम मुक्त यातायात प्लान बनाया .

SAURABH CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

पर्यटन सीजन में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। पुलिस-प्रशासन ने जाम मुक्त पर्यटन के लिए यातायात प्लान बनाया है जिसके तहत शहर के अधिकांश मार्गों को वन-वे रखा जाएगा। पर्यटन सीजन को देखते हुए यह प्लान एक मई से 30 जून तक प्रभावी रहेगा। एसएसपी/ डीआईजी और एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर इस यातायात प्लान को तैयार किया गया है।

सीओ अनिल कुमार जोशी के अनुसार इस यातायात प्लान के अनुसार देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट, कैंपटी फॉल जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को गज्जी बैंड से वन-वे कर काला चौक से हो कर हरनाम सिंह जीरो प्वाइंट होते हुए निकाला जाएगा।

-देहरादून की ओर से सुवाखोली, धनोल्टी की ओर जाने पर्यटकों को जेपी बैंड से दाहिनी ओर भेजा जाएगा.

देहरादून से चार दुकान, लालटिब्बा, पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को किंगक्रेग से दाहिनी ओर बड़ा मोड़ होकर भेजा जाएगा।

-दून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट की ओर जाने वाले पर्यटकों को वन-वे से काला चौक होते हुए निकाला जाएगा।

कैंपटी फॉल से आने वाला यातायात जीरो प्वाइंट, लाइब्रेरी चौक होते हुए देहरादून की तरफ भेजा जाएगा।

-मसूरी में जाम की स्थिति होने पर कैंपटी फॉल से आने वाली गाड़ियों को हाथीपांव होते हुए गज्जी बैंड से देहरादून भेजा जाएगा।

पिक्चर पैलेस से मालरोड की तरफ आने वाला यातायात को कैमलबैक से वन-वे करके लाइब्रेरी भेजा जाएगा।

-लाल टिब्बा, चार दुकान की तरफ से आने वाली गाड़ियों को वन-वे करके फरकला रोड से होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि पर्यटन सीजन में मसूरी में उमड़ने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए दो क्रेन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीपीयू की दो टीमें भी तैनात रहेंगी जो यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखेंगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर के सभी संगठनों से सुझाव लिए हैं।

वीकेंड  छुट्टियां  मनाने के लिए आए पर्यटकों के कारण ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार में जबरदस्त जाम रहा। इन पर्यटन और तीर्थ नगरी में जाम का असर देहरादून में भी रहा। देहरादून से ऋषिकेश जाने वालों को जाम के चलते दो घंटे का समय वहां पहुंचने में लगा। जबकि हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को भी घंटों जाम से जूझना पड़ा। वीकेंड पर लगभग सभी पर्यटक स्थल पूरी तरह से पैक रहे।

जाम खुलवाने के लिए पुलिस-प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक को डायवर्ट करने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल सकी और वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए। देखा जाए तो तीर्थनगरी वीकेंड पर जाम से जूझती रहती है। हालांकि ईस्टर संडे पर वन वे ट्रैफिक किए जाने के कारण ऋषिकेश में जाम का झाम कम ही रहा लेकिन फिर से निर्धारित समय से ज्यादा टाइम लोगों को लगा। गंगा आरती और अन्य पर्यटन स्थलों में घूमने आने वालों का यहां जमावाड़ा लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *