SAURABH CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
देशभर में इन दिनों हिमांचल तरफ से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई प्रदेशों में मौसम के साथ तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि इस बेमौसम बारिश से आम जनता और किसान परेशान है। अगर तापमान की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान देशभर में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा।
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यहाँ न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया।विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होगी।हालांकि 8 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से आने वाले समय में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पर्वतीय इलाके गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, असम, मेघालय सहित अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख सहित हिमाचल, उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है, उत्तराखंड में ओलेवृष्टि की उम्मीद है।
मौसम पूर्वानुमान की मानें तो, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, जम्मू और कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है। जिस वजह से इन क्षेत्रों में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु , केरल ,ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।