VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
बीतें दिनों अमृतपाल व उसके समर्थकों के विरुद्ध नफरती भाषण में कार्रवाई हुई थी। अमृतपाल की तलाश की ही जा रही थी कि वह फरार हो गया। बचने के लिए उसके द्वारा ठिकाना बदलने की बात सामने आई जिसके बाद पूरे देश में आरोपित की तलाश को लेकर अलर्ट जारी किया गया।
खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर बरेली जोन के जनपदों में एडीजी पीसी मीना ने अलर्ट जारी किया है। देशभर में अलर्ट के बाद एडीजी ने सभी पुलिस कप्तानों को बार्डर पर निगरानी बढ़ाने एवं चेकिंग के निर्देश दिये हैं।
दरअसल, जोन की सीमाएं उत्तरांखड व नेपाल बार्डर से जुड़ी हैं। पीलीभीत सिख बाहुल्य आबादी वाला क्षेत्र है जिनमें ज्यादातर की पंजाब में रिश्तेदारियां हैं। ऐसे में अमृतपाल किसी भी दशा में जोन में पनाह ना लेने पाए, इसको लेकर पुलिस ने बार्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, पिछले कुछ सालों में खालिस्तान और भिंडरवाला के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रियता दिखी है।
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के संचालक अमृतपाल के उत्तराखंड आने की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और झनकईया थाने की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा पर कांबिंग की और पिकेट लगाकर संघन चेकिंग अभियान चलाया।
पंजाब पुलिस की ओर से अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका जताने के बाद से रुद्रपुर जिले में खटीमा गदरपुर बाजपुर में पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एसएसबी और पुलिस ने नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से कांबिंग की। मेलाघाट में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर यात्रियों की आईडी की भी जांच की गई। सीमांत क्षेत्र में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे है। झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जनता को जागरूक किया जा रहा है कि इन अपराधियों को कोई भी किसी प्रकार की सहायता या शरण न दे। सहायता या शरण देने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क। शुक्रवार को राज्य सीमा रामपुर रोड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर सामान की भी जांच की। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह के प्रकरण में राज्य सीमा पर रामपुर रोड, सुल्तानपुर पट्टी में यूपी जाने वाले मार्ग, केलाखेड़ा में सरकड़ी रोड सहित अन्य संपर्क मार्गों पर संघन चेकिंग अभियान चल रहा है। छोटे9बड़े होटलों की चेकिंग की गई है। बॉर्डर पर पुलिस पुलिस टीम पूरी नजर रखे हुए हैं।