Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से खाटू श्याम राजस्थान बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम धामी ने शारदा चुंगी के समीप स्थित खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना की और ईश्वर से प्रदेश के सुख शान्ति की कांमना की। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर खाटू श्याम के लिए परिवहन निगम की बस को रवाना किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि टनकपुर, बनबसा एवं खटीमा समेत अन्य शहरों की जनता के लिए आज का दिन बहुत खुशी का दिन है। अब टनकपुर, बनबसा एवं खटीमा के लोगों को सीधे टनकपुर से खाटू श्याम के लिए दर्शन हेतु सुविधा मिल गई है।
इस मौके पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन मेहरा ने बताया की बस में प्रथम दिवस पर अभी तक 36 सवारी यात्रा कर रहे हैं। बस की क्षमता 52 सीट की है। यह बस शाम 5:00 बजे टनकपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी तथा सायं 6 बजे खाटू श्याम से रवाना होकर प्रातः 10:00 टनकपुर पहुंचेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हर्षवर्धन सिंह रावत, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, रोहिताश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कपिल भार्गव, मनीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मयंक गर्ग, संजय गर्ग, दीन दयाल अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।