22 अप्रैल को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार तक 2.12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में अगले महीने शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में ये जानकारी दी गई. प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस साल 22 अप्रैल को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार तक 2.12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा फोन और वॉट्सऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि हेलीकॉप्टर सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए भी इस बार बेहतर और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी को रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था और सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए इस बार यात्रा में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लग रही है. इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुल रहे हैं जबकि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे.

कोरोनावायरस महामारी के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे. बैठक में इस बार पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मंदिरों के कपाट खुलने से पहले बिजली-पानी सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने को कहा. रतूड़ी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों से अपील करते हुए कहा कि देश और दुनिया में हमारे प्रदेश की छवि ‘पर्यटन प्रदेश’ की है और सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *