herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जनरल स्टोर का मालिक जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपनी दुकान पर नशे के कैप्सूल और गोलियां बेचने लगा. दुकानदार को पुलिस और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने 4590 कैप्सूल व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के के मुताबिक, मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर का है. सोमवार रात गश्त के दौरान एसआई महेश कांडपाल और एडीटीएफ प्रभारी जसवंत सिंह चौहान की अगुवाई में टीम ने बिंदुखेड़ा गांव जाने का मन बनाया. टीम वहां पहुंची तो उन्हें देखकर एक दुकान के बाहर खड़े कई सारे लोग भागने लगे. पुलिस ने किराना की दुकान में खड़े युवक को दबोचा तो सच सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गू बताया. इसके पास से 10 गोलियों का एक पत्ता मिला. पूछताछ में उसने नशे के कैप्सूल बेचने की बात स्वीकार की. बाद में दुकान से एक सफेद कट्टा मिला, जिसमें नशे के 4590 कैप्सूल व गोलियां रखी हुई थीं.
आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले बाजपुर के बरहैनी गया था. वहां एक मेडिकल स्टोर से वह नशे की गोलियां और कैप्सूल लाया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कैप्सूल व गोलियां कब्जे में ले ली हैं. फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि मेडिकल स्टोर मालिक की तलाश में पुलिस लगी है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.