Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
प्रदेश के मैदान से लेकर पहाड़ तक अधिकांश शहरों में शीत का सितम बढ़ गया है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। जिससे दिन में भी ठंड से निजात नहीं मिली।
पहाड़ तो दूर देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में शुक्रवार को दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप का एहसास बहुत कम हुआ। देहरादून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया। मसूरी में ठंडी हवाओं ने बेहाल किया
उधर, ऊधमसिंह नगर में दोपहर एक बजे तक कोहरा छाया रहा। रुदप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान मानइन 4 डिग्री रहा। देहरादून में हल्की धूप खिलने से गढ़ीकैंट, एफआरआइ, क्लेमेनटाउन, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में रात की ओस से दिनभर सड़कें गीली रही।
मसूरी में दोपहर को भी ठंडी हवाओं ने बेहाल किया। दोपहर बाद तीन बजे से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने से स्थानीय दुकानदार व सैलानी घरों और होटलों में दुबकने को मजबूर हो गए। हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला में शाम पांच बजे से देर रात तक और फिर सुबह चार बजे से 11 बजे तक कोहरा परीक्षा ले रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में शनिवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रविवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, व चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा एवं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। आठ जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है इससे उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने और वर्षा और बर्फबारी की संभावना बन रही है।