31 दिसंबर और नए साल के जश्न पर हरिद्वार के लोगों ने शराब के जाम खूब टकराए। दो दिनों में तीन करोड़ की शराब बेची गई.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र भले ही ड्राई एरिया है, लेकिन शराब के शौकीन यहां भी कम नहीं हैं। 31 दिसंबर और नए साल के जश्न पर हरिद्वार के लोगों ने शराब के जाम खूब टकराए। आबकारी विभाग के आंकड़े इसके गवाह हैं। जिले में दो दिनों में तीन करोड़ की शराब गटकी गई।

इसमें अकेले हरिद्वार सर्किल में एक करोड़ 25 लाख रुपये की शराब पी गई।हरिद्वार जिले में शराब की 130 दुकानें हैं। इनमें 78 दुकानें देसी और बाकी अंग्रेजी शराब की हैं। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र ड्राई एरिया है। निगम के बाहर आबकारी विभाग के हरिद्वार सर्किल में शराब की 45 दुकानें हैं। 31 दिसंबर और एक जनवरी को हरिद्वार और जिले में शराब के शौकीनों ने खूब पी। सामान्य दिनों की तुलना में शराब की खपत 40 फीसदी तक रही।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले में तीन करोड़ के शराब की बिकी। हरिद्वार सर्किल की तुलना में रुड़की और लक्सर सर्किल में कम शराब की खपत हुई है।
पथरी शराब कांड के बाद जिले में अवैध और कच्ची शराब का कारोबार काफी हद तक कम हुआ है। लगातार छापा मारने और धरपकड़ अभियान जारी है। शराब पीने वालों ने अधिकृत अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों से शराब खरीदी है। इसके चलते भी बिक्री में पिछले सालों की तुलना में वृद्धि हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *