हरिद्वार जिले में फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी । कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

Anil Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति है। संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया जा रहा है। 29 दिसंबर को आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी

कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक प्रशिक्षण था। जिसके लिए 29 दिसंबर को उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी।

सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी हरिद्वार में प्रशिक्षण ले रहा था।

पुलिसकर्मी को आइसोलेट कराने के लिए कहा गया है। साथ ही पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।

कोरोना के इस वैरीयंट की जांच कराने के लिए जेनेटिक सिक्वेंस के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि यह कोरोना का कौन सा वैरिंट है। सीएमएस ने बताया कि 29 दिसंबर को 29 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें केवल एक पॉजिटिव आया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *