Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ने कई बाइक सवार और राह चलते लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे के कारण वहां लंबा जाम लग गया. जाम के कारण लोग घंटों तक वहीं फंस रहे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर हालात को संभाला. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.
देहरादून सिटी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि हादसा पटेल नगर थाना क्षेत्र के चंद्रबनी इलाके में सुबह 11.30 बजे हुआ. उस समय रोजाना की तरह वहां लोगों की आमदरफ्त बनी हुई थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. इससे ट्रक चालक के नियंत्रण से पूरी तरह से बाहर हो गया. बेकाबू ट्रक ने वहां कई बाइक सवार और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए भागने लगे.
उसके बाद ट्रक एक जगह जाकर थम गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां के हालत देखकर पुलिस भी सकते में रह गई. मौके पर चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी. पुलिस और कुछ लोगों ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.