Sushil kaushik for NEWS EXPRESS INDIA
सहसपुर क्षेत्र में मीट कारोबारी की हत्या उसकी तलाकशुदा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस के अनुसार कारोबारी लगातार अपनी संपत्तियों को बेच रहा था। ऐसे में महिला को डर था कि वह उसके बेटे के लिए कुछ नहीं छोड़ेगा। अपने बेटे के भविष्य की चिंता में महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सहसपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को सहसपुर के बालूवाला स्थित एक मकान में गुमान सिंह नाम के मीट कारोबारी का शव पड़ा हुआ था।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। एसओजी और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। संदिग्ध के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया और साथ ही 45 सीसीटीवी फुटेज चेक के आधार पर कातिल तक पुलिस पहुंच सकी। अभियुक्त रंजीत सिंह नेगी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी महिला आशा से पूछताछ की गई तो बताया कि उनका पति से 2013 में ही तलाक हो गया था। इसके बाद उसका पति लगातार संपत्ति को बेचकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा था। उसने कहा कि जब वो उससे पैसा मांगती, तो उसे पीटा जाताा। वो सेलाकुई में काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात रंजीत सिंह नेगी से हुई। धीरे धीरे दोनों के नजदीकी संबंध भी हो गए थे। इसके बाद दोनों ने आशा के पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, योजना अनुसार आशा ने अपने पति को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया और शराब पिलाई। इसके बाद उसने शराब में नींद की गोली देकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोश होने के बाद एक रस्सी से उसका गला घोट कर हमने उसकी हत्या कर दी।