Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
हर क्षेत्र में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. अब ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन परमिट, वाहन ट्रांजैक्शन, फिटनेस से जुड़ी आरटीओ की कई सेवाएं महंगी होने जा रही हैं. हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) की कुछ सेवाओं पर यूजर चार्ज बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दी है, जिसके तहत यूजर चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है.
उत्तराखंड परिवहन विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि विभाग की तमाम सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से दी जाती हैं, जिसका शुल्क अब 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. अब तक ड्राइविंग लाइसेंस में नाम-पता, मोबाइल नंबर बदलने, वाहन पंजीकरण, परमिट फीस जमा करने और फिटनेस फीस जमा करने के लिए 20 रुपये यूजर चार्ज देना पड़ता था, जो अब बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विभाग इससे जमा होने वाली राशि को इलेक्ट्रॉनिक टोकन मशीनों में सुधार और कंप्यूटरों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा.