Mukesh Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि नीरज बवानिया गैंग लारेंस-बिश्नोई और काला जठेड़ी को खत्म करना चाहता है.दिल्ली में नीरज बवानिया गैंग लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी की हत्या करना चाहता है. इसके लिए गैंग ने विदेश में बैठे आतंकी से गठजोड़ किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साजिश का पर्दाफाश किया है.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया, “कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी ने दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवानिया से हाथ मिलाया था. इसके बाद प्लानिंग के तहत दिल्ली के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. इन पैसों से आधुनिक हथियार खरीदकर बड़े गैंगवार को अंजाम दिया जाना था. मामले में नीरज बवानिया गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.”
तिहाड़ जेल से की प्लानिंग
लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग पर हमला करने के लिए कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला और तिहाड़ में बंद नीरज बवानिया ने ये प्लानिंग की थी. इस मामले में पंजाब की पटियाला जेल से सनी डागर नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपी को दिल्ली से पकड़ा गया है.
स्पेशल सेल की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के गैंग से हाथ मिला लिया है. दिल्ली के बिजनसमैन से रंगदारी इसी नए आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ के तहत मांगी गई थी.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया, “दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में रहने वाले कारोबारी ने शिकायत की थी कि उन्हें लगातार नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्हें इंटरनेशनल कॉल की जा रही थी. जांच में पाया गया कि जिस नंबर से कॉल किया जा रहा था, वो वर्चुअल नंबर था.”
कारोबारी से मांगे जा रहे थे पांच करोड़ रुपये
स्पेशल सेल ने टेक्निकल जांच के बाद पाया कि धमकी भरी कॉल सनी डागर नाम के एक बदमाश ने की थी. वह नीरज बवानिया गैंग से जुड़ा हुआ है. आगे की जांच में पता चला कि डागर पंजाब की पटियाला जेल में बंद है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पटियाला जेल पहुंची और सनी डागर से पूछताछ की. इसमें सनी ने स्वीकार किया कि उसने ही जेल से व्यापारी को धमकी भरा फोन किया था.
पूछताछ में सनी ने खुलासा किया कि दिल्ली के द्वारका इलाके में रहने वाले पुष्पेंद्र नाम के शख्स ने ही कारोबारी की टिप दी थी. उसने बताया था कि कारोबारी के पास बहुत पैसा है. पुष्पेंद्र ने ही व्यापारी का नंबर भी सनी को मुहैया कराया था.
सनी ने बताया किया कि वह जेल में बैठेकर कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला से सोशल मीडिया के जरिए सीधे संपर्क में था.
अर्श डाला और नीरज बवानिया कर रहे थे प्लानिंग
सनी ने खुलासा किया कि कनाडा में बैठा अर्श डाला अपने विरोधी गैंग लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए वह जेल में बंद नीरज बवाना और नवीन बाली से सीधे संपर्क में है. लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग पर हमला करने के लिए अत्याधुनिक हथियार की जरूरत थी. लिहाजा, कारोबारी से रंगदारी मांगी थी.
सनी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली से पुष्पेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल के मुताबिक, “कनाडा में मौजूद अर्शदीप डाला पंजाब का गैंगस्टर है. वह भारत से फरार होकर कनाडा पहुंचा और वहां खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आया.”
अर्शदीप डाला पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने का आरोप है. उस पर 13 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अर्शदीप डाला को खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने कट्टरता का पाठ पढ़ाया था. इसके बाद अर्शदीप ने डेरा सच्चा सौदा के 2 फॉलोअर्स की साल 2020-21 में हत्या की थी.