हरिद्वार के फूलगढ़ में शनिवार सुबह सूरज निकलने से पहले ही मातम:कच्ची शराब पीने से यहां सात लोगों की मौत.

Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA

हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। गांव में हादसे के इस मंजर के बाद से चीख-चीखपुकार मची हुई। जिन्हें सुनकर इलाके के लोग सिहर उठे।

फूलगढ़ गांव में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक पांच लोग दम तोड़ चुके हैं, इससे पहले शुक्रवार दिन में दो लोगों की मौत हुई थी। ये सभी मौतें कच्ची शराब पीने से हुई हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में शराब बांटी जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। गांव में मातम छाया है।

  • बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
  • राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
  • अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
  • अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
  • मनोज 32 निवासी शिवगढ़
  • तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
  •  इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जहरीली शराब कहां बनी, कहां से लाई गई थी और किसने बांटी, इन सारे बिंदुओं पर छानबीन करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। आपको बताते चलें पहले भी हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सुर्खियों में रहा है, जिससे 44 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में नकली शराब आ रही है जिसे रोकने में आबकारी महकमा फेल साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *