Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य में 26 और 27 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि 28 और 29 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है तथा गर्जन के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा है.जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तथा सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने 26 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली चमकने तथा कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना जताई है।27 अगस्त को राज्य के अनेक जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार की संभावना है।
29 अगस्त को राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ , चंपावत और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने तथा कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त को भारी बरसात को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन होने तथा चट्टान गिरने के कारण कही कही मार्ग और राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना भी व्यक्त की है
पहाड़ी क्षेत्र में कही कही नदी नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की भी बात कही है उपरोक्त जनपद में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा तेज बौछार तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की क्षति की भी संभावना से इनकार नहीं किया है तथा कहीं-कहीं हल्का भूस्खलन और चट्टाने गिरने की संभावना भी है जिसको लेकर मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।