VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तरकाशी । भाजपा के दूसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर मनवीर सिंह चौहान का उनके गृह जनपद के प्रवेश द्वार चिन्यालीसैण में विधायक , पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पिपलमंड़ी से जल विद्युत निगम के अतिथि गृह तक ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान को लाया गया।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का चिन्यालीसैण आगमन पर सभी पदाधिकारियों ने जोश दिखाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने जिले को दूसरी बार प्रदेश में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देने पर प्रदेश व केंद्रीय नेत्रत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है मनवीर चौहान पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में बतौर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की भूमिका बहुत अच्छी रही इसी का इनाम पार्टी ने उन्हें दिया है।
अपने संबोधन में मनवीर ने भाजपा के आम कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का आभार बयक्त किया। उन्होंने
कहा कि वे संघ और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं।
इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश लाल,जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डाक्टर बिजय बडोनी, श्रीमती पूनम रमोला, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, जगत सिहं चौहान, प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत, सचिन पंवार,राजेन्द्र रांगड़, जगमोहन रावत, अमित सक्लानी, शीशपालचंद रमोला, उदयपाल परमार, गोपाल रावत, पूर्व प्रमुख बिजेन्द्र रावतॉ, चैन सिहं महर, संजय कंडियाल, खिमानन्द बिजल्वाण,बिजेन्द्र कोहली, आदि कई मौजूद थे।