देहरादून में एसएसपी ने 6चौकी प्रभारियों को अनुशासनहीनता में लाइन हाजिर किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून में बारिश में सड़कों पर जाम लगा था। यातायात सुचारू चले, इसकी चिंता कप्तान को हुई, लेकिन चौकी प्रभारी शायद इससे अनजान थे। कप्तान ने कंट्रोल रूम से सबकी लोकेशन पूछी। कुछ ने जवाब दिया, लेकिन छह चौकी प्रभारी बार-बार पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दे सके। इन सभी को कप्तान ने तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।

बुधवार को दोपहर बाद से शहर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इससे जगह-जगह जाम लग गया। लोगों ने भी इसकी शिकायतें शुरू कर दीं। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर तक बात पहुंची तो उन्होंने यातायात सुचारू करने के लिए चौकी और थाना प्रभारियों को बताना चाहा। सबसे पहले कंट्रोल रूम के माध्यम से उनकी लोकेशन पूछनी चाही। कई थाना और चौकी प्रभारियों ने अपनी लोकेशन कंट्रोल रूम को बता दी, लेकिन छह चौकी प्रभारी कोई जवाब नहीं दे सके।

चौकी प्रभारी करनपुर दीपक धारीवाल, सर्किट हाउस प्रभारी पंकज महिपाल, नया गांव के विवेक राठी, आईएसबीटी के ओमवीर तोमर, जोगीवाला के दीपक द्विवेदी और इंदिरा नगर में प्रमोद कुमार अपनी लोकेशन नहीं बता पाए। कंट्रोल रूम से बार-बार उनकी लोकेशन पूछी गई, लेकिन ये सभी अपने वायरलेस सेट से दूर थे। एसएसपी ने बताया कि कई दिन पहले ही चौकी और थाना प्रभारियों को पीक आवर्स में अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात ड्यूटी की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कई प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं। इन छह चौकी प्रभारियों को अनुशासनहीनता में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *