अणू गांव के पास बुधवार को हिमाचल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में समा गई। कार में कितने लोग सवार थे इसकी सही जानकारी नहीं.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

अणू गांव के पास बुधवार को हिमाचल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में समा गई। कार सवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। त्यूणी थाना पुलिस टीम ने मोरी से एसडीआरएफ (SDRF) टीम बुलाकर टोंस नदी में सर्च अभियान चलाया। कार में कितने लोग सवार थे इसकी सही जानकारी नहीं चल पाई है।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल नंबर की एक कार (Himachal Number Car) बुधवार सुबह नया बाजार त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। इस दौरान कार जगाधरी-पांवटा, राजबन-रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग (जेपीआरआर) पर अणू गांव से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर खाई (Accident in Uttarakhand) में गिरने के बाद सीधे टोंस नदी में समा गई।

कार दुर्घटना (Car Accident) की सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार सवार का पता लगाने को रेस्क्यू अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास खाई में उतर कर झाड़ियों में चारों ओर काफी खोजबीन की, लेकिन कार सवार का कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा कि रेस्क्यू के दौरान पुलिस को करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार की नंबर प्लेट (Car Number Plate) और अन्य टुकड़े मिले हैं।

पुलिस टीम को घटनास्थल के पास से कार चालक एवं स्वामी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व शिमला मंडी (Shimla Mandi) की कुछ रसीदें मिली हैं। जिसके आधार पर कार सवार व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा पुत्र अमीर चंद शर्मा निवासी धगोली-चिडगांव जिला शिमला हिमाचल के रूप में हुई है।

अणू के पास जिस जगह कार हादसा हुआ उसके ठीक नीचे टोंस नदी बहती है। टोंस में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार सवार व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने टोंस में लापता व्यक्ति की तलाश को मोरी से एसडीआरएफ ( SDRF ) टीम बुलाकर घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कार सवार व्यक्ति का पता लगाने को टोंस में सर्च अभियान चला रही है। शाम तक चले सर्च अभियान में कार चालक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। कार में सवार व्यक्तियों की संख्या के बारे में भी सही जानकारी नहीं लग पाई है।

बताया जा रहा है कि हादसा ग्रस्त कार में चालक के अलावा कोई अन्य नहीं था। पुलिस ने बरामद दस्तावेजों के आधार पर स्वजन को घटना की सूचना दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *