VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड रोडवेज की बस रविवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गौरतलब है कि रविवार को ही न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया की तरफ से वीडियो डालकर यह खबर पोस्ट कर दी गई थी. अब खबर विस्तार से है पर्यटकों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस रविवार को मसूरी के गांधी चौक-किंग्रेग मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास संपर्क मार्ग में गिरने से 25 लोग घायल हो गए थे।
करीब 39 यात्रियों से भरी बस मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी, जब बस अनियंत्रित होकर आईटीबीपी एकेडमी के पास सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गई। बस हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। सूत्रों की मानें तो बस के सड़क हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है बस का ब्रेक फेल होने के बाद पैराफिट को तोड़ते हुए बस सड़क से नीचे जा गिरी थी।सूचना पर डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर पहुंचे।
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौक पर रेस्क्यू के लिए रवाना हुई थी। दोपहर पौने दो बजे बस गिरने की सूचना पर पुलिस, आईटीबीपी और फायर कर्मी पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायल यात्रियों को रेसक्यू कर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू टीम के लिए भी मुसीबत बनी हुई थी. ड्राइवर सहित कई यात्री घायल बताए जा रहे थे। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बस में लगभग 39 लोग सवार थे, जिनमें से 15 लोगों को हल्की चोट आईं हैं जबकि, कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
उधर, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि गजाला, नीरज भान, रजत, संजीव, रामकिशन और नीरज को दून अस्पताल रेफर किया। इसके अलावा एक घायल को पहले ही हायर सेंटर भेज गया गया था। एसडीएम मसूरी नरेश चंद्रदुर्गापाल ने बताया कि कई घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.